Bond mutual funds में अप्रैल में 1.06 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश

mutual funds
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से पता चलता है कि ऋण जोखिम और बैंकिंग तथा पीएसयू फंड श्रेणी को छोड़कर बाकी सभी श्रेणियों में शुद्ध प्रवाह देखा गया। कम परिपक्वता वाली श्रेणियों को सबसे अधिक फायदा हुआ।

नयी दिल्ली। मार्च में भारी निकासी के बाद ऋण या बॉन्ड म्यूचुअल फंड (निश्चित आय वाले फंड) में अप्रैल में जोरदार प्रवाह हुआ। इस दौरान इन योजनाओं ने 1.06 लाख करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें नकदी योजनाओं की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से पता चलता है कि ऋण जोखिम और बैंकिंग तथा पीएसयू फंड श्रेणी को छोड़कर बाकी सभी श्रेणियों में शुद्ध प्रवाह देखा गया। कम परिपक्वता वाली श्रेणियों को सबसे अधिक फायदा हुआ।

इसे भी पढ़ें: भारत में जारा की आय 40.4 प्रतिशत बढ़कर 2,562 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 77.6 प्रतिशत बढ़ा

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि एक अप्रैल से इंडेक्सेशन से कर लाभ उपलब्ध नहीं होने के कारण निश्चित आय वाले म्यूचुअल फंड के प्रवाह में गिरावट देखी जा सकती है। आंकड़ों के मुताबिक, ऋण म्यूचुअल फंड में अप्रैल में शुद्ध रूप से 1.06 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि इससे पिछले महीने इनसे शुद्ध रूप से 56,884 करोड़ रुपये निकाले गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़