आस्ट्रेलिया में अडाणी की परियोजना के समक्ष नयी कानूनी अड़चन

भारत की खनन क्षेत्र की दिग्गज अडाणी की आस्ट्रेूलिया की 21.7 अरब डालर की कोयला खान परियोजना के समक्ष नई कानूनी अड़चन आ गई है।

मेलबर्न। भारत की खनन क्षेत्र की दिग्गज अडाणी की आस्ट्रेूलिया की 21.7 अरब डालर की कोयला खान परियोजना के समक्ष नई कानूनी अड़चन आ गई है। क्वींसलैंड के गैलिली बेसिन के परंपरागत मालिकों ने इस विवादास्पद परियोजना को दिए गए पट्टे को चुनौती दी है। वांगन एंड जगलिन्गाओ (डब्ल्यूएंडजे) प्रतिनिधि समूह ने आस्ट्रेलिया की संघीय अदालत में पट्टे को चुनौती देते हुए वाद के लिए आवेदन दायर किया है। आवेदन में दलील दी गई है कि क्वींसलैंड के खान मंत्री एंटन लिनहैम ने इस महीने जो खनन पट्टे की घोषणा की है वह उचित तरीके से जारी नहीं किया गया है।

एक बयान में कहा गया है कि क्वींसलैंड की सरकार ने डब्ल्यूएंडजे के लोगों से कारमाइकल खान के लिए सहमति के अभाव में यह खान पट्टा जारी किया गया है। वह भी यह देखते हुए अडाणी के साथ तीन बार घरेलू भूमि इस्तेमाल करार खारिज किया जा चुका है। डब्ल्यूएंडजे प्रतिनिधि समूह ने पिछले साल 15 अक्तूबर का एक पत्र भी जारी किया है। इस पत्र में लिनहैम ने कहा है कि वह पट्टे के आवेदन पर तभी विचार करेंगे जबकि सभी कानूनी जरूरतों को संतोषजनक तरीके से पूरा किया जा चुका होगा।

डब्ल्यूएंडजे के प्रवक्ता एड्रियन बुरागुब्बा ने कहा, ‘‘हमने औपचारिक तौर पर इस खतरनाक परियोजना को तीन बार खारिज किया है। ऐसे में लिनहैम द्वारा खान पट्टा जारी करना एक शर्मनाक घटनाक्रम है।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़