NexGen Energia कश्मीर में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी ईवी संयंत्र

NexGen Energia
प्रतिरूप फोटो
Official website

नोएडा स्थित कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया के चेयरमैन पीयूष द्विवेदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ इस इकाई की स्थापना पर बातचीत चल रही है। कंपनी इसके लिए कठुआ औद्योगिक क्षेत्र या कश्मीर घाटी में 100 एकड़ जमीन की तलाश में है।

नोएडा। टिकाऊ ऊर्जा समाधान प्रदाता नेक्सजेन एनर्जिया ने सोमवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए विनिर्माण इकाई की स्थापना पर 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। नोएडा स्थित कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया के चेयरमैन पीयूष द्विवेदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ इस इकाई की स्थापना पर बातचीत चल रही है। कंपनी इसके लिए कठुआ औद्योगिक क्षेत्र या कश्मीर घाटी में 100 एकड़ जमीन की तलाश में है। 

कुछ समय पहले ही कंपनी ने गुजरात में 3,000 करोड़ रुपये की लागत से कंप्रेस बायो गैस (सीबीजी) संयंत्र लगाने की घोषणा की थी। द्विवेदी ने कहा, ‘‘हम सरकार के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में ईवी संयंत्र लगाने पर 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस इकाई से लगभग एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।’’ इसके साथ ही नेक्सजेन एनर्जिया अगले महीने नोएडा इकाई से अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करने की योजना बना रही है। इसकी कीमत36,900 रुपये रहने का अनुमान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़