Paytm फास्टैग को लेकर NHAI ने लिया बड़ा फैसला, यूजर्स पर ऐसे होगा असर

paytm
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 16 2024 11:15AM

पेटीएम पेमेंट्स बैंक को फास्टैग खरीदने की सूची से हटाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पेटीएम टैग जिन लोगों को मिला है उन्हें उसे सरेंडर करना होगा। नए टैग खरीदने के लिए सूची में शामिल बैंक से संपर्क करना होगा।

पेटीएम पर फास्टैग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के बंद होने के कारण इसका असर दो करोड़ यूजर्स पर भी पड़ने वाला है। नेशनव हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से नई एडवाइजरी भी जारी हुई है। एनएचएआई ने कुल 32 बैंकों से फास्टैग खरीदने की अपील की है। एनएचएआई द्वारा जारी की गई इस सूची में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को शामिल नहीं किया गया है। यानी पेटीएम फास्टैग यूजर्स को नया फास्टैग खरीदना होगा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक फास्टैग की सर्विस देने के लिए अब रजिस्टर्ड नहीं रह गया है।

फास्टैग खरीदने के लिए अब देशभर में सिर्फ 32 बैंक ही अधिकृत है। ये जानकारी आईएचएमसीएल ने दी है। 32 बैंकों की सूची में पेटीएम का नाम शामिल नहीं किया गया है। इन 32 अधिकृत बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक शामिल हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक को फास्टैग खरीदने की सूची से हटाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पेटीएम टैग जिन लोगों को मिला है उन्हें उसे सरेंडर करना होगा। नए टैग खरीदने के लिए सूची में शामिल बैंक से संपर्क करना होगा।

आरबीआई ने कही ये बात

आरबीआई ने पेटीएम फास्टैग के संबंध में कहा कि इसका उपयोग 29 फरवरी के बाद नहीं हो सकेगा। अगर पेटीएम फास्टैग है तो इसे 29 फरवरी तक ही उपयोग किया जा सकता है। इसके बाद पेटीएम पेमेंट से किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सकेगा। पेटीएम पेमेंट के हर ट्रांजेक्शन पर प्रतिबंध लग जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था। 

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा था कि यह निर्देश लगातार निरंतर गैर-अनुपालन के बाद दिया गया। आईएचएमसीएल ने कहा कि वह ‘फास्टैग’ उपयोगकर्ताओं को आरबीआई दिशानिर्देशों के तहत नवीनतम ‘फास्टैग’ केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। करीब 98 प्रतिशत की पहुंच दर और आठ करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ रेडियो - फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) प्रौद्योगिकी से लैस ‘फास्टैग’, उपयोगकर्ताओं को सीधे लिंक किए गए बैंक खातों से राजमार्ग टोल शुल्क का भुगतान करने की सेवा प्रदान करता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़