जोमैटो ने मुंबई में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, CEO Deepinder Goyal ने दी जानकारी

zomato
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Jun 13 2024 4:12PM

ज़ोमैटो ने “एक ही स्थान पर सबसे बड़ा प्राथमिक चिकित्सा पाठ” के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब जीता है। फूड एग्रीगेटर कंपनी के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक्स पर विश्व रिकॉर्ड के बारे में साझा किया।

जोमैटो ने हाल ही में मुंबई में अपने डिलीवरी पार्टनर्स को खास ट्रेनिंग दी है। ये ट्रेनिंग इमरजेंसी के समय में उपयोग करने के लिए डिलीवरी पार्टनर्स को दी गई है। इसके तहत डिलीवरी पार्टनर्स को गंभीर सड़क किनारे आपात स्थिति के दौरान चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग दी गई है। कंपनी ने 12 जून को एक ही स्थान पर कुल 4,300 डिलीवरी पार्टनर्स को ट्रेनिंग दी। इसके लिए विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 

ज़ोमैटो ने “एक ही स्थान पर सबसे बड़ा प्राथमिक चिकित्सा पाठ” के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब जीता है। फूड एग्रीगेटर कंपनी के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक्स पर विश्व रिकॉर्ड के बारे में साझा किया। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भारत के आपातकालीन नायकों” को सलाम किया और उनके प्रति “आभार” व्यक्त किया। दीपिंदर गोयल ने एक्स पर लिखा, "कल मुंबई में, हमने 4,300 डिलीवरी पार्टनर्स के साथ, एक ही स्थान पर सबसे बड़े प्राथमिक चिकित्सा पाठ का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।"

उन्होंने कहा कि ज़ोमैटो डिलीवरी पार्टनर अब “सड़क किनारे आपात स्थितियों के दौरान मदद कर सकते हैं”। “30,000 से अधिक ज़ोमैटो डिलीवरी पार्टनर अब गंभीर सड़क किनारे आपात स्थितियों के दौरान चिकित्सा सहायता और मदद प्रदान करने के लिए पेशेवर रूप से प्रशिक्षित हैं।” गोयल ने आगे कहा, "भारत के इन आपातकालीन नायकों को सलाम और बहुत-बहुत धन्यवाद।"

बता दें कि दीपिंदर गोयल ने 13 जून को यह पोस्ट शेयर किया था। इसके बाद से इसे सोशल मीडिया यूजर्स की काफी सराहना मिल रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़