NTPC Green Energy, महाजेनको महाराष्ट्र में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के लिए साझा उद्यम स्थापित करेंगे

NTPC
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

गीगावाट स्तर के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क और परियोजनाओं का विकास करेगी, जिससे एनटीपीसी के हरित ऊर्जा उद्देश्यों और भारत सरकार के ऊर्जा परिवर्तन के प्रयासों को साकार किया जा सके।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने महाराष्ट्र में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क को विकसित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित करने के मकसद से महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एनटीपीसी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि साझा उद्यम कंपनी चरणबद्ध तरीके से गीगावाट स्तर के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क और परियोजनाओं का विकास करेगी, जिससे एनटीपीसी के हरित ऊर्जा उद्देश्यों और भारत सरकार के ऊर्जा परिवर्तन के प्रयासों को साकार किया जा सके। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली प्रमुख एनटीपीसी की सहायक कंपनी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़