NTPC का हरित हाइड्रोजन संयंत्र लगाने के लिए भारतीय सेना के साथ करार

NTPC
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एनटीपीसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सेना के साथ हुए समझौते के तहत बिजली आपूर्ति के लिए चरणबद्ध ढंग से हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं की स्थापना की जाएगी। ये परियोजनाएं लगाने के लिए स्थलों की पहचान भी मिलकर की जाएगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड की इकाई एनटीपीसी रिन्यूअबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) ने भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत वह सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठानों में हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं लगाएगी। एनटीपीसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सेना के साथ हुए समझौते के तहत बिजली आपूर्ति के लिए चरणबद्ध ढंग से हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं की स्थापना की जाएगी। ये परियोजनाएं लगाने के लिए स्थलों की पहचान भी मिलकर की जाएगी।

बयान के मुताबिक, ‘‘एनटीपीसी आरईएल ने सैन्य प्रतिष्ठानों में निर्माण, स्वामित्व एवं परिचालन (बीओओ) के आधार पर हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं लगाने के लिए भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है। इसका उद्देश्य जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता एवं जटिल लॉजिस्टिक को कम करना तथा कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में तेजी से बढ़ना है।’’ एनटीपीसी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एनटीपीसी आरईएल के पास फिलहाल 3.6 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का पोर्टफोलियो है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़