म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या 29 लाख बढ़ी

इक्विटी कोष फोलियो की संख्या में तेज बढ़ोतरी से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में म्यूचुअल फंड कंपनियों के निवेशक खातों की संख्या में 29 लाख से अधिक का इजाफा हुआ।

इक्विटी कोष फोलियो की संख्या में तेज बढ़ोतरी से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में म्यूचुअल फंड कंपनियों के निवेशक खातों की संख्या में 29 लाख से अधिक का इजाफा हुआ और यह रिकार्ड पांच करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। इससे पिछले दो वर्षों- 2015-16 में फोलियो की संख्या में 59 लाख और 2014-15 में 22 लाख का इजाफा हुआ था। पिछले दो साल के दौरान निवेशक खातों की संख्या में बढ़ोतरी में मुख्य रूप से छोटे शहरों ने योगदान दिया।

व्यक्तिगत निवेशक खातों को दी जाने वाली संख्या को फोलियो कहा जाता है। हालांकि एक निवेशक के पास कई फोलियो हो सकते हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार पिछले छह माह में 43 म्यूचुअल फंडों के निवेशक खातों की संख्या में 28.96 लाख का इजाफा हुआ और कुल फोलियो की संख्या बढ़कर रिकार्ड 5,05,59,495 के आंकड़े पर पहुंच गई। मार्च के अंत तक यह संख्या 4,76,63,024 पर थी। विशेषज्ञों का कहना है कि खुदरा निवेशकों की भागीदारी, विशेष रूप से छोटे शहरों से तथा इक्विटी योजनाओं में भारी प्रवाह से कुल फोलियो संख्या में इजाफा हुआ है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़