Odisha में एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 21 2023 5:35PM
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शनिवार शाम भुवनेश्वर में यूनिट-8 पर छापा मारा, जिसमें 1.10 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई और ढेंकानाल के एक निवासी को गिरफ्तार किया गया।
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की ब्राउन शुगर (मादक पदार्थ) जब्त की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शनिवार शाम भुवनेश्वर में यूनिट-8 पर छापा मारा, जिसमें 1.10 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई और ढेंकानाल के एक निवासी को गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh में तीन माओवादी गिरफ्तार, आईईडी जब्त
एसटीएफ महानिरीक्षक जय नारायण पंकज ने बताया कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़