वनप्लस ने वनप्लस 6टी बाजार में उतारा, कीमत 37,999 से शुरू

oneplus-launched-the-oneplus-6t-market-starting-at-37-999
कंपनी ने कहा कि इस स्मार्टफोन के तीन संस्करण 6जीबी रैम-128 जीबी मेमोरी, 8 जीबी रैम-128 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम-256 जीबी मेमोरी दो नवंबर से ऑनलाइन और आफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

नयी दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6टी पेश किया। इसकी कीमत 37,999 रुपये से शुरू हो रही है। कंपनी ने कहा कि इस स्मार्टफोन के तीन संस्करण 6जीबी रैम-128 जीबी मेमोरी, 8 जीबी रैम-128 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम-256 जीबी मेमोरी दो नवंबर से ऑनलाइन और आफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। 

इन स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट प्रौद्योगिकी, 6.41 इंजन डिस्प्ले और 3,700 एमएएच बैटरी होगी। वनप्लस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पेट लाउ ने कहा कि हम लगातार लोगों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव दिलाने के लिए खुद को चुनौती देते हैं। हम जो सही होता है वह करते हैं, चाहे जो भी करना हो।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़