जीएसटी प्रभाव के बारे में अपने व्यापारियों से पूछे भाजपाः चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने जीएसटी एवं नोटबंदी को समर्थन करने वाले भाजपा के प्रस्ताव को लेकर उस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह ‘जनता की राय की पूरी तरह से अवमानना’ है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने जीएसटी एवं नोटबंदी को समर्थन करने वाले भाजपा के प्रस्ताव को लेकर उस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह ‘जनता की राय की पूरी तरह से अवमानना’ है। चिदंबरम ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने जीएसटी के क्रियान्वयन का समर्थन किया। उनको अपनी पार्टी में व्यापारियों और उद्योगपतियों से बात करनी चाहिए।’’
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा नोटबंदी का समर्थन किया जाना ‘जनता की राय की पूरी तरह अवहेलना’ है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छह सूत्री एजेंडा पारित किया गया जिसमें जीएसटी लागू किए जाने की सराहना भी शामिल है। इसमें यह भी दावा किया गया कि राजग सरकार ने भ्रष्टाचार और कालेधन को लेकर अपना वादा पूरा किया है।
अन्य न्यूज़












