अब पैन कार्ड नहीं बना पाएगी अलंकित लिमिटेड, NSDL ई-गवर्नेंस ने खत्म की पार्टनरशिप

pan card

एनएसडीएल ने एक बयान में कहा कि अलंकित के साथ साझेदारी पैन आवेदन शुल्क को उसे नहीं भेजने के चलते समाप्त कर रही है। हालांकि, अलंकित लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा कि अलंकित ने एनएसडीएल के खिलाफ मध्यस्थता मामला शुरू किया था। इस संबंध में उसने बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

नयी दिल्ली। एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने शुक्रवार को कहा कि उसने अलंकित लिमिटेड के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर दी है। अलंकित अब से एनएसडीएल की सेवाएं नहीं दे पाएगी। अलंकित, एनएसडील की सेवाओं के सुविधा केंद्र के तौर पर काम करने वाली कंपनी है। इसके तहत वह पैन कार्ड बनाने, स्रोत पर कर कटौती और कर संग्रह के ई-विवरण इत्यादि देने का काम करती है।

इसे भी पढ़ें: आईबीबीआई के प्रमुख ने कहा, दिवाला कानून में संशोधन से कंपनियों को राहत मिलेगी

एनएसडीएल ने एक बयान में कहा कि अलंकित के साथ साझेदारी पैन आवेदन शुल्क को उसे नहीं भेजने के चलते समाप्त कर रही है। हालांकि, अलंकित लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल ने कहा कि अलंकित ने एनएसडीएल के खिलाफ मध्यस्थता मामला शुरू किया था। इस संबंध में उसने बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। अब यह मामला मध्यस्थता अदालत में है और अलंकित को एनएसडीएल के पास लंबे समय से पड़े बकाया का भुगतान चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़