रोजगार आंकड़ों के लिए जीएसटीएन के इस्तेमाल का सुझाव

Panagariya-led panel suggests using GSTN for jobs data
[email protected] । Jul 14 2017 11:01AM

नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने भारत के रोजगार संबंधी आंकड़ों में सुधार के लिए जीएसटीएन डेटा के व्यापक इस्तेमाल का सुझाव दिया है।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने भारत के रोजगार संबंधी आंकड़ों में सुधार के लिए जीएसटीएन डेटा के व्यापक इस्तेमाल का सुझाव दिया है। इसके साथ ही कार्यबल ने नियमित सर्वेक्षण व समर्पित केंद्रीय इकाई बनाने का सुझाव दिया है।

सरकार ने देश में रोजगार से जुड़े आंकड़ों में सुधार के उपाय सुझाने के लिए यह कार्यबल गठित किया था। कार्यबल ने अपनी मसौदा रपट में इस संबंध में अनेक सिफारिशें की हैं ताकि सरकार को अधिक विश्वसनीय, समयबद्ध व प्रासंगिक श्रम बाजार आंकड़े हासिल करने में मदद मिले। मसौदा रपट पर 23 जुलाई तक टिप्पणी की जा सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़