कोरोना का असर! वर्क फॉर्म होम के हिसाब से अब घरों को किया जा रहा रेनोवेट

Pandemic slows home furnishing plans
निधि अविनाश । Oct 12 2020 7:02PM

एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ अमित सिंघल ने कहा कि ग्राहक पहले एक बार में घर के सभी कमरों को रेनोवेट करने के लिए उत्सुक हुआ करते थे, लेकिन अब ग्राहक एक समय में सिर्फ एक कमरे को ही रेनोवेट करा रहे हैं।जिसके कारण खर्च में कमी आ रही है और लोग भारी खर्चों से बच रहे है।

घर के नवीकरण पर उपभोक्ता खर्च अभी भी जारी है। पेंट्स, घर के सामान और बाथरूम फिटिंग्स के सेक्टरों के विशेषज्ञों ने कहा कि उपभोक्ता अपने खर्चों में बढ़ोतरी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर ही मरम्मत करवा रहे हैं। पहले लोग त्योहारों में अपने घरों को रेनोवेट कराने में ज्यादा नहीं सोचते थे लेकिन अब इस कोरोना महामारी में लोग काफी सतर्क हो गए है।

इसे भी पढ़ें: किसानों की खेती-बाड़ी में मदद करेगी ये मोबाइल ऐप, जानिए इसके बारे में

टीओआई के साथ हाल ही में एक इटंरव्यू में, एशियन पेंट्स के एमडी और सीईओ अमित सिंघल ने कहा कि ग्राहक पहले एक बार में घर के सभी कमरों को रेनोवेट करने के लिए उत्सुक हुआ करते थे, लेकिन अब ग्राहक  एक समय में सिर्फ एक कमरे को ही रेनोवेट करा रहे हैं। "जिसके कारण खर्च में कमी आ रही है और लोग भारी खर्चों से बच रहे है।हालांकि, Jaquar समूह के निदेशक और प्रमोटर राजेश मेहरा  ने कहा कि लोगों को यह सुझाव देने के लिए कोई डेटा नहीं है कि लोग केवल कम संसाधन का इस्तेमाल कर रहे हैं। "या तो ग्राहक पूरी तरह से मरम्मत के लिए जा रहा है या इसे कुछ और समय के लिए स्थगित कर रहे है,"। हालांकि महामारी के कारण कई तरह से ग्राहकों के खर्च पर आर्थिक प्रभाव पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को एलटीसी के एवज में मिलेगा नकद वाउचर

रोका पैरीवेयर के एमडी के ई रंगनाथन ने कहा कि चुनौती यह थी कि ग्राहक अब केवल आवश्यकता पर आधारित है। "ग्राहक की मांग को देखते हुए, इस साल सितंबर में रोका की बिक्री 100% तक पहुंच गई, जो सितंबर 2019 तक समान स्तर पर पहुंच गई। बता दें कि कोविड के कारण खुदरा और परियोजनाएं प्रभावित हुईं है। Jaquar ने कहा कि कुछ परियोजनाओं को सामान्य स्थिति में लौटने में अभी भी समय लगेगा। Jaquar ने कहा कि रिटेल ग्रोथ दिखा रहा है और टियर -2, -3 और -4 मार्केट में तेजी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़