पावर फाइनेंस कॉर्प ने रत्तन इंडिया के खिलाफ एनसीएलटी में अपील की

power-finance-corp-moves-nclt-against-rattan-india
[email protected] । Sep 18 2018 4:34PM

सार्वजनिक कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्प ने बकाया ऋण वसूल करने के लिए रत्तन इंडिया पावर के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में अपील की है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्प ने बकाया ऋण वसूल करने के लिए रत्तन इंडिया पावर के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में अपील की है। रत्तन इंडिया पावर को पहले इंडियाबुल्स पावर नाम से जाना जाता था। एनसीएलटी की दो सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को मामले की सुनवाई 26 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

पीठ ने बिजली कंपनियों के मामले में यथास्थिति बरकरार रखने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के कारण यह निर्णय लिया। पावर फाइनेंस कॉर्प ने एक अन्य कंपनी रत्तन इंडिया नासिक पावर के खिलाफ भी दिवाला शोधन याचिका दायर की है। रत्तन इंडिया ऋणदाताओं का 20 हजार करोड़ रुपये लौटाने में असफल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़