भारत के साथ उचित व्यापारिक भागीदारी चाहता है अमेरिकी संगठन

भारत पर केंद्रित अमेरिका के एक व्यापारिक संगठन ने भारत के साथ एक पूरी तरह उचित और द्विपक्षीय व्यापारिक भागीदारी की वकालत की है।
वाशिंगटन। भारत पर केंद्रित अमेरिका के एक व्यापारिक संगठन ने भारत के साथ एक पूरी तरह उचित और द्विपक्षीय व्यापारिक भागीदारी की वकालत की है। कुछ दिन पहले ही भारत और अमेरिका ने अपनी व्यापार नीति मंच और वाणिज्यिक वार्ता की बैठक पूरी की है। अलायंस फॉर फेयर ट्रेड विद इंडिया (एएफटीआई) ने कल बयान में कहा, ‘‘एक पूरी तरह उचित और द्विपक्षीय भारत अमेरिका व्यापारिक भागीदारी में दोनों देशों के लिए बड़ा आर्थिक लाभ लाने की क्षमता है। इसके अलावा इससे नवोन्मेषण तथा रोजगार सृजन भी बढ़ेगा।’’
बयान में कहा गया है कि एएफटीआई और उसके सदस्य भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय बातचीत का स्वागत करते हैं। इससे दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे। बयान में कहा गया है कि न तो व्यापार नीति मंच और न ही वाणिज्यिक वार्ता में भारत को निर्यात करने या वहां परिचालन करने वाली कंपनियों तथा विनिर्माताओं के लिए कोई पुख्ता कदम उठाया है। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी उद्योग चाहता है कि अमेरिका-भारत वाणिज्यिक रिश्ते और मजबूत हों तथा दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़े।
एएफटीआई ने कहा कि उसे उम्मीद है कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा अगले दौर के टीपीएफ से पहले लंबित मुद्दों के निपटान की दिशा में काम करने की मंशा जताए जाने से पुख्ता समाधान मिलेगा जिससे भारत में अमेरिकी कंपनियों की पहुंच बढ़ सकेगी।
अन्य न्यूज़