Ramakrishna फोर्जिंग्स की 85 मेगावाट क्षमता की सौर इकाई लगाने की योजना

solar unit
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में 75 मेगावाट और सरायकेला एवं दुगनी संयंत्रों में आठ मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं लगाने की तैयारी है। कोलकाता स्थित यह कंपनी कार्बन एवं अलॉय स्टील और स्टेनलेस स्टील फोर्जिंग का विनिर्माण एवं आपूर्ति करती है।

रामकृष्ण फोर्जिंग्स करीब 85 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने के लिए अगले 12 महीनों में बड़ा निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी ललित खेतान ने पीटीआई-के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में 75 मेगावाट और सरायकेला एवं दुगनी संयंत्रों में आठ मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं लगाने की तैयारी है। कोलकाता स्थित यह कंपनी कार्बन एवं अलॉय स्टील और स्टेनलेस स्टील फोर्जिंग का विनिर्माण एवं आपूर्ति करती है।

उन्होंने कहा कि कंपनी के सरायकेला एवं दुगनी संयंत्रों में हरित ऊर्जा इकाई लगाने पर करीब 35 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। हालांकि खेतान ने जमशेदपुर संयंत्र में 75 मेगावाट की इकाई लगाने पर किए जाने वाले निवेश की जानकारी नहीं दी। वैसे स्थापित मानकों के हिसाब से एक मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई लगाने पर करीब पांच करोड़ रुपये की लागत आती है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की मदद से कंपनी को वर्ष 2030 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़