Rcom को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मोदी सरकार लौटाएगी 104 करोड़ रुपये

rcom-gets-big-relief-from-supreme-court-modi-government-will-return-rs-104-crore
[email protected] । Jan 7 2020 3:45PM

टीडीसैट ने 21 दिसंबर 2018 को केंद्र को 774 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम शुल्क के एवज में 908 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भुनाने के बाद रिलायंस कम्युनिकेशंस कंपनी को करीब 104 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया था। दूरसंचार विभाग 30.33 करोड़ रुपये पहले ही समायोजित कर चुका है।

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दूरसंचार विवाद समाधान एवं अपील अधिकरण (टीडीसैट) के एक आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। इस आदेश में टीडीसैट ने केंद्र से रिलायंस कम्युनिकेशंस को 104 करोड़ रुपये लौटाने के लिए कहा था।

इसे भी पढ़ें: Rcom के ऋणदाता संपत्ति बिक्री प्रक्रिया पूरा करने के लिए और समय मांगेंगे

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट की पीठ ने कहा, “हमें अपील में कोई योग्य आधार नहीं मिला है। टीडीसैट ने 21 दिसंबर 2018 को केंद्र को 774 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम शुल्क के एवज में 908 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भुनाने के बाद कंपनी को करीब 104 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया था। दूरसंचार विभाग 30.33 करोड़ रुपये पहले ही समायोजित कर चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़