Rcom के ऋणदाता संपत्ति बिक्री प्रक्रिया पूरा करने के लिए और समय मांगेंगे

rcom-s-lenders-will-ask-for-more-time-to-complete-the-property-sale-process
[email protected] । Jan 2 2020 11:33AM

रिलायंस कम्युनिकेशंस अपनी ऋण बिक्री प्रक्रिया को पूरी करने को लिए और समय मांग सकते है। सूत्रों को मुताबिक एनसीएलटी के आदेश के अनुसार सीओसी को समूची प्रक्रिया 10 जनवरी तक पूरा करना है। सीओसी इसके लिए और समय मांगेगी।वह इसे फरवरी के अंत तक पूरा करने की अनुमति का आग्रह करेगी।

नयी दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से ऋण बिक्री प्रक्रिया को 10 जनवरी से आगे फरवरी अंत तक जारी रखने का आग्रह कर सकती है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीओसी की बृहस्पतिवार को बैठक होने जा रही है जिसमें रिलायंस जियो, एयरटेल, वार्डे कैपिटल और यूवी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की बोलियों पर विचार किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने दृष्टिबाधितों के लिए मोबाइल एप पेश किया, कर सकेंगे करेंसी नोट की पहचान

एक सूत्र ने कहा कि एनसीएलटी के आदेश के अनुसार सीओसी को समूची प्रक्रिया 10 जनवरी तक पूरा करना है। सीओसी इसके लिए और समय मांगेगी। वह इसे फरवरी के अंत तक पूरा करने की अनुमति का आग्रह करेगी। भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वार्डे कैपिटल तथा यूवी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ने कर्ज के बोझ से दबी आरकॉम की संपत्तियों की खरीद के लिए बोलियां जमा कराई हैं।

इसे भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था को नए साल में झटका, 2020 में 5% वृद्धि दर हासिल करना होगा मुश्किल

आरकॉम का गारंटी वाला कर्ज करीब 33,000 करोड़ रुपये है। ऋणदाताओं ने अगस्त में करीब 49,000 करोड़ रुपये का दावा किया है। आरकॉम ने अपनी सभी संपत्तियों को बिक्री के लिए रखा है। इसमें 122 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम, टावर कारोबार, आप्टिकल फाइबर नेटवर्क और डेटा केंद्र शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़