जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक पद पर Abhyudaya Jindal की फिर से नियुक्ति

Jindal
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

जेएसएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, कंपनी के निदेशक मंडल ने जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) की विलय प्रक्रिया के सफल समापन और विलय की गई इकाई के नये शेयरों के सूचीबद्ध होने पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य पर एक रुपये प्रति शेयर के विशेष अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी है।

स्टेनलेस स्टील बनाने वाली घरेलू कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) के निदेशक मंडल ने अभ्युदय जिंदल को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। साथ ही वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एक रुपये प्रति शेयर के विशेष अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी है। जेएसएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, कंपनी के निदेशक मंडल ने जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) की विलय प्रक्रिया के सफल समापन और विलय की गई इकाई के नये शेयरों के सूचीबद्ध होने पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य पर एक रुपये प्रति शेयर के विशेष अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी है।

इसमें कहा गया है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने विशेष अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि 26 अप्रैल, 2023 तय की है। लाभांश का भुगतान 17 मई, 2023 तक पूरा किया जायेगा। इसके अलावा निदेशक मंडल ने बुधवार को अपनी बैठक में एक मई, 2023 से प्रभावी पांच साल की अवधि के लिए अभ्युदय जिंदल को प्रबंध निदेशक पद पर फिर से नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। कंपनी ने एक अलग बयान में कहा कि जिंदल स्टेनलेस (जेएसएल) में जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) के विलय के बाद यह पहला लाभांश है। इसमें कुल 82.34 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़