रिलायंस कैप स्वास्थ्य कारोबार को साधारण बीमा से अलग करेगी

रिलायंस कैपिटल अपने स्वास्थ्य बीमा कारोबार को साधारण बीमा इकाई से अलग करेगी और एक अलग स्वास्थ्य बीमा कंपनी बनाएगी।
रिलायंस कैपिटल अपने स्वास्थ्य बीमा कारोबार को साधारण बीमा इकाई से अलग करेगी और एक अलग स्वास्थ्य बीमा कंपनी बनाएगी। रिलायंस कैपिटल की अनुषंगी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (आरजीआईएल) के निदेशक मंडल ने अलग स्वास्थ्य खंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने अभी इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। कंपनी ने बयान में कहा कि प्रस्ताव नई कंपनी रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस, रिलायंस कैपिटल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी होगी।
भारत में स्वास्थ्य बीमा कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसके 2020 तक दोगुना होकर 50,000 करोड़ रुपये (आठ अरब डॉलर) पर पहुंचने का अनुमान है। आरजीआईएल के स्वास्थ्य बीमा पोर्टफोलियो ने 31 मार्च, 2016 तक 570 करोड़ रुपये का सकल प्रीमियम दर्ज किया है। रिलायंस कैपिटल ने कहा कि अलग स्वास्थ्य कारोबार बनाने के प्रस्ताव से प्रबंधन इस क्षेत्र पर अधिक ध्यान दे सकेगा। रवि विश्वनाथ को रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लि. का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
अन्य न्यूज़