5जी सेवाओं के लिए अमेरिका की रेडिसिस का अधिग्रहण करेगी रिलायंस
[email protected] । Jun 30 2018 3:59PM
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिका की दूरसंचार समाधान कंपनी रेडिसिस के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है। इसका मकसद जियो को भविष्य में 5 जी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी सुविधाओं के लिए तैयार करना है।
नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिका की दूरसंचार समाधान कंपनी रेडिसिस के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है। इसका मकसद जियो को भविष्य में 5 जी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी सुविधाओं के लिए तैयार करना है। दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी का यह सौदा पूरी तरह नकद होगा। यह सौदा करीब 7.4 करोड़ डॉलर में होने की संभावना है।
रेडिसिस खुला दूरसंचार समाधान प्रदान करने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक है। रिलायंस ने इसे खरीदने के लिए एक प्रतिबद्ध समझौता किया है। इसके लिए वह कंपनी को 1.72 डॉलर प्रति शेयर का नकद भुगतान करेगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़