रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया ने सितंबर में 94 करोड़ का स्पेक्ट्रम बकाया चुकाया

reliance-jio-vodafone-idea-paid-spectrum-dues-of-94-crores-in-september
[email protected] । Oct 6 2019 11:53AM

रिलायंस जियो ने ई-मेल का जवाब नहीं दिया है जबकि वोडाफोन आइडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कारोबार से जुड़े मामलों पर टिप्पणी नहीं करती है। सरकार ने कंपनियों को स्पेक्ट्रम का पैसा टुकड़ों में चुकाने की सहूलियत दे रखी है।

नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने सितंबर में स्पेक्ट्रम की बकाया राशि के रूप में दूरसंचार विभाग को करीब 94 करो़ड़ रुपये दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि वोडाफोन आइडिया ने 54.52 करोड़ रुपये जबकि रिलायंस जियो ने करीब 39.1 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया है। यह भुगतान समय पर किया गया है।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने 5जी तकनीक के लिए चीनी कंपनियों से हाथ मिलाया

रिलायंस जियो ने ई-मेल का जवाब नहीं दिया है जबकि वोडाफोन आइडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कारोबार से जुड़े मामलों पर टिप्पणी नहीं करती है। सरकार ने कंपनियों को स्पेक्ट्रम का पैसा टुकड़ों में चुकाने की सहूलियत दे रखी है। सरकार ने पिछले साल संकटग्रस्त दूरसंचार क्षेत्र को राहत देते हुए स्पेक्ट्रम भुगतान के मद में दी जाने वाली किस्तों की संख्या को 10 से बढ़ाकर 16 कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: Reliance industries ने बीपी के साथ मिलकर किया कनाडाई कंपनी की 10% हिस्सेदारी का अधिग्रहण

संकट के बीच हाल ही में वोडाफोन समूह के चेयरमैन जेरार्ड क्लिस्टरली और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक रीड ने दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश से मुलाकात की। इस बैठक में कंपनी ने स्पेक्ट्रम के भुगतान की वसूली को दो साल के लिए टालने और अन्य राहत उपायों की मांग की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़