रिजर्व बैंक ने दृष्टिबाधितों के लिए मोबाइल एप पेश किया, कर सकेंगे करेंसी नोट की पहचान

reserve-bank-introduced-mobile-app-for-the-visually-impaired-will-be-able-to-identify-currency-notes
[email protected] । Jan 1 2020 7:45PM

प्रयोगकर्ता इस एप को डाउनलोड करेंगे। उसके बाद कैमरे के जरिये नोट को स्कैन किया जा सकेगा। स्कैन के बाद एप बोलकर बताएगा कि नोट कितने का है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों में नोट का मूल्य बताया जाएगा।

मुंबई। दृष्टिबाधित की मदद के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक मोबाइल एप ‘मनी’पेश किया है। इस एप के जरिये दृष्टिबाधित व्यक्ति करेंसी नोटों की पहचान कर सकेंगे। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बयान में कहा कि दृष्टबाधित इस एप के जरिये यह पता लगा सकेंगे कि नोट कितने मूल्य का है। एक और खास बात यह है कि एक बार इसे स्थापित करने के बाद यह एप आफलाइन भी काम करेगा। 

प्रयोगकर्ता इस एप को डाउनलोड करेंगे। उसके बाद कैमरे के जरिये नोट को स्कैन किया जा सकेगा। स्कैन के बाद एप बोलकर बताएगा कि नोट कितने का है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों में नोट का मूल्य बताया जाएगा। यह एप एंड्रायड और आईओएस आपरेटिंग सिस्टम्स दोनों पर उपलब्ध है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने बुधवार को इस एप को पेश किया। इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस एप के जरिये यह पता नहीं लगेगा कि नोट असली है या नकली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़