कृषि, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में मामूली घटी

Vegetables
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर अक्टूबर, 2022 में क्रमश: 7.22 और 7.34 प्रतिशत रही। यह सितंबर, 2022 में 7.69 और 7.90 प्रतिशत तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 2.76 और 3.12 प्रतिशत थी।’’

कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर की तुलना में अक्टूबर में मामूली घटकर क्रमश: 7.22 और 7.34 प्रतिशत पर आ गई। मुख्य रूप से कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी के कारण कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में कमी आई है। श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर अक्टूबर, 2022 में क्रमश: 7.22 और 7.34 प्रतिशत रही। यह सितंबर, 2022 में 7.69 और 7.90 प्रतिशत तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 2.76 और 3.12 प्रतिशत थी।’’

खाद्य मुद्रास्फीति की दर इस साल अक्टूबर में क्रमश: 7.05 और 7.00 प्रतिशत रही जो सितंबर में 7.47 और 7.52 प्रतिशत तथा पिछले वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 0.39 और 0.59 फीसद थी। कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक अक्टूबर में 10 एवं 9 अंक बढ़कर क्रमशः 1159 तथा 1170 अंक पर पहुंच गया। यह सितंबर में क्रमश: 1,149 अंक और 1,161 अंक था। सूचकांक के इस बदलाव में मुख्य योगदान खाद्य समूह का क्रमशः 9.15 और 8.35 अंक रहा। चावल, गेहूं-आटा, ज्वार, रागी, दालें, दूध, घी, ताज़ा/सूखी मछली, पॉल्ट्री, प्याज, सूखी मिर्च, गरम मसाला, सब्जियां एवं फल, गुड़ की कीमतों के कारण इसमें मुख्य रूप से वृद्धि हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़