Reliance के शेयरों में देखने को मिला उछाल, बढ़त के कारण निवेशकों को हुआ शानदार मुनाफा

Mukesh ambani AGM
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 29 2024 5:29PM

रिलायंस को मिली इस बढ़त के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कंपनी के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई है। बीएसई का मार्केट कैप अब बढ़कर 19,10,122,19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ही भारतीय स्टॉक मार्केट की सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी बनी रही है।

रिलायंस कंपनी के शेयरों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी के लिए सोमवार का दिन खुशियों भरा रहा, जब रिलायंस के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे। कंपनी का एमकैप भी बढ़कर 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है। रिलायंस के शेयरों ने सोमवार को चार प्रतिशत से अधिक की तेजी पर कारोबार किया है।

इसी के साथ रिलायंस कंपनी के शेयरों का दाम नए रिकॉर्ड स्तर को छू गया है। रिलायंस कंपनी के शेयर 2824 रुपये पर पहुंच गए हैं, जो कि नया रिकॉर्ड हाई स्तर है। रिलायंस को मिली इस बढ़त के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कंपनी के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई है। बीएसई का मार्केट कैप अब बढ़कर 19,10,122,19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ही भारतीय स्टॉक मार्केट की सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी बनी रही है। माना जा रहा है कि सितंब 2020 के बाद ये रिलायंस में आई सबसे बड़ी तेजी थी।

रिलायंस कंपनी की बीते लंबे समय से चांदी चल रही है। निवेशकों को लगातार कंपनी के शेयर खरीदने प र बड़ा लाभ हो रहा है। पिछले एक महीने के दौरान ही रिलायंस कंपनी के शेयरों में नौ प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते तीन महीनों के दौरान कंपनी के शेयरों में 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बीते तीन वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर के जरिए निवेशकों को 53 प्रतिशत का रिटर्न भी मिला है।

ऐसा रहा है रिजल्ट

बता दें कि 19 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्री ने वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया था। इसके अनुसार कंपनी ने तीसरी तिमाही में 11 प्रतिशत का उछाल मुनाफे में हासिल किया था। इसके बाद ये 19,641 करोड़ रुपये रहा था। बता दें कि रिलायंस की तेजी के पीछे ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट भी अहम कारण मानी जा रही है, जिसमें बताया गया है कि वॉल्ट डिजनी इंडिया की वैल्यूएशन कम हुआ है। इसका भविष्य में रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ मर्जर होने वाला है। मर्जर के बाद डिज्नी का हिस्सा 40 प्रतिशत होगा और रिलायंस 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़