आरपीपी इन्फ्रा ने सीमेंस के साथ किया समझौता
आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने आज कहा कि उसने सब-स्टेशन बनाने के लिए पावर ग्रिड कंपनी आफ बांग्लादेश को संयुक्त बोली सौंपने के संबंध में सीमेंस के साथ समझौता किया है। आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी ने सब-स्टेशन बनाने के लिए पावर ग्रिड कंपनी आफ बांग्लादेश को संयुक्त बोली सौंपने के लिए सीमेंस लिमिटेड के साथ समझौता किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उक्त सब-स्टेशन, कंसोर्टियम, ‘सीमेंस लिमिटेड और आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, इंडिया’ कंसोर्टयम के तहत परिचालन करेंगे। सीमेंस इस कंसोर्टियम का नेतृत्व करेगी।’’ आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरलसुंदसरम ने कहा, ‘‘यह आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के लिए परियोजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने के लिए सही दिशा में उठाया गया कदम है।’’
अन्य न्यूज़