विनिर्माण आधार के लिए संयुक्त उद्यम बनाएगी सैंगयॉन्ग

महिंद्रा समूह की दक्षिण कोरियाई इकाई सैंगयॉन्ग मोटर कंपनी चीन के शानक्सी आटोमोबाइल ग्रुप के साथ संयुक्त उद्यम बना रही है। इसका मकसद दुनिया के सबसे बड़े वाहन बाजार में विनिर्माण संयंत्र स्थापित करना है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2011 में सैंगयॉन्ग मोटर का अधिग्रहण किया था। उसने चीन के शानक्सी आटोमोबाइल ग्रुप के साथ इच्छा पत्र (एलओआई) पर दस्तखत किए हैं। यह उद्यम चीन में वृद्धि के अपने प्रयासों के तहत सीबीयू वाहनों के लिए स्थानीय उत्पादन संयंत्र लगाएगा। इस प्रस्तावित संयंत्र की क्षमता सालाना 3 लाख इकाई की होगी। यह कंपनी का दक्षिण कोरिया के बाहर पहला विनिर्माण कारखाना होगा।
सैंगयॉन्ग मोटर के मुख्य कार्यकारी चोई जॉन सिक ने कहा, ‘‘तेजी से बढ़ते चीन के बाजार में अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने के लिए स्थानीय सीबीयू संयंत्र जरूरी है। इससे हमारी बिक्री बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।’’
अन्य न्यूज़