SBI Card का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में मामूली वृद्धि के साथ 596 करोड़ रुपये पर

SBI
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एसबीआई कार्ड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की अवधि के 3,016 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 3,917 करोड़ रुपये हो गई। समीक्षाधीन तिमाही में इसकी ब्याज आय बढ़कर 1,672 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,266 करोड़ रुपये थी।

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एसबीआई कार्ड) का शुद्ध लाभ मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही मेंमामूली वृद्धि के साथ 596 करोड़ रुपये रहा। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 581 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। एसबीआई कार्ड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की अवधि के 3,016 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 3,917 करोड़ रुपये हो गई। समीक्षाधीन तिमाही में इसकी ब्याज आय बढ़कर 1,672 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,266 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में, एसबीआई प्रवर्तित इस कार्ड कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2021-22 के 1,616 करोड़ रुपये के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़कर 2,258 करोड़ रुपये हो गया। आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान कुल आय वित्त वर्ष 2021-22 में 11,302 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,286 करोड़ रुपये हो गई। एसबीआई कार्ड ने कहा कि 31 मार्च, 2023 को कंपनी का सकल एनपीए (गैर-निष्पादक आस्तियां) और शुद्ध एनपीए क्रमशः 2.35 प्रतिशत और 0.87 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले क्रमश: 2.22 प्रतिशत और 0.78 प्रतिशत था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़