स्टेट बैंक ने जमा राशि पर ब्याज दर में आधा प्रतिशत कटौती की

SBI cuts interest rate on savings deposit, 90% of customers to be hit hard
[email protected] । Jul 31 2017 3:32PM

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बचत खाते में एक करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दर को आधा प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बचत खाते में एक करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दर को आधा प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया। स्टेट बैंक ने रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले यह कदम उठाया है। हालांकि, बैंक ने कहा है कि वह बचत खाते में एक करोड़ रुपये और उससे अधिक जमा पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज देता रहेगा। स्टेट बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘बैंक 31 जुलाई से बचत खाते में दो स्तरीय ब्याज दर ढांचे की शुरूआत कर रहा है। एक करोड़ रुपये और इससे अधिक की जमा पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा लेकिन एक करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दर को आधा प्रतिशत घटाकर साढ़े तीन प्रतिशत कर दिया गया है।’’

बैंक ने आगे कहा है, ‘‘मुद्रास्फीति दर में गिरावट और दूसरी तरफ वास्तविक ब्याज दर का ऊंचा रहना प्राथमिक तौर पर इस बदलाव के पीछे बड़ी वजह रहा है जिसके कारण बचत खाते की जमा पर ब्याज दर में बदलाव करना पड़ा है।’’ स्टेट बैंक ने कहा है कि बचत खाते की दर में संशोधन से बैंक अपने सीमांत लागत आधारित कर्ज की दरों को मौजूदा स्तर पर बनाये रख सकेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़