सेबी ने एक्सचेंजों से दिन में कारोबार के दौरान निगरानी बढ़ाने को कहा

sebi-asks-exchanges-to-increase-surveillance-during-business-hours
[email protected] । Feb 6 2019 12:07PM

एक खनन से बुनियादी ढांचा कंपनी की भी निगरानी की जा रही है। हाल में इन कंपनियों के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव बढ़ा। यह उतार-चढ़ाव इन कंपनियों के प्रवर्तकों तथा शीर्ष प्रबंधन के संबंध में प्रतिकूल खबरें आने और अन्य मुद्दों की वजह से आया।

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने शेयर बाजारों से दिन में कारोबार के दौरान निगरानी मजबूत करने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि कुछ शेयरों में काफी अधिक उतार-चढ़ाव के मद्देनजर सेबी ने यह आदेश दिया हैं। जिन कंपनियों के शेयर निगरानी में हैं उनमें एक संकटग्रस्त विमानन कंपनी का शेयर है। एक मीडिया समूह का शेयर, एक वित्तीय कंपनी का शेयर है जिसने भुगतान में चूक की हैं। इसके अलावा एक फार्मा कंपनी भी भेदिया कारोबार और अन्य उल्लंघनों के लिए जांच के घेरे में है।

इसे भी पढ़ें- उज्ज्वला के बाद भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता

एक खनन से बुनियादी ढांचा कंपनी की भी निगरानी की जा रही है। हाल में इन कंपनियों के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव बढ़ा। यह उतार-चढ़ाव इन कंपनियों के प्रवर्तकों तथा शीर्ष प्रबंधन के संबंध में प्रतिकूल खबरें आने और अन्य मुद्दों की वजह से आया।

इसे भी पढ़ें- NCLAT ने सरकार से मांगी IL&FS समूह की कंपनियों की सूची

एक सूत्र ने बताया कि बाजार नियामक ने एक्सचेंजों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है ताकि इन शेयरो में किसी तरह की गड़बड़ी रोकी जा सके। हालांकि, इसके साथ ही नियामक ने स्पष्ट किया है कि इस चेतावनी का मतलब ‘खतरे की घंटी’ नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़