हॉलीडे पैकेज के निवेशकों का पैसा लौटाए रोजवैली: सेबी

Sebi Has Asked Rovers To Return The Money To Investors Who Invest Money In The Holiday Scheme Pm

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रोज वैली को छुट्टी योजना (होलिडे पैकेज) सदस्यता के लिए जमा कराया गया हजारों करोड़ रुपया निवेशकों को लौटाने का निर्देश दिया है।

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने रोज वैली को छुट्टी योजना (होलिडे पैकेज) सदस्यता के लिए जमा कराया गया हजारों करोड़ रुपया निवेशकों को लौटाने का निर्देश दिया है। नियामक ने इस योजना को गैरकानूनी घोषित किया है। इसके अलावा रोज वैली होटल्स एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड और उसके निदेशकों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर चार साल की रोक भी लगाई गई है। इसके अलावा समूह के निदेशक अब किसी सूचीबद्ध कंपनी में निदेशक या कोई अन्य महत्वपूर्ण प्रबंधन पद नहीं ले सकेंगे। आंकड़ों से पता चलता कि 21.9 लाख से अधिक निवेशकों ने होलिडे पैकेज सदस्यता में निवेश किया था।

कंपनी के 2012-13 के बही खाते के अनुसार मौजूदा देनदारियों में 5,000 करोड़ रुपये वापस की जाने वाली देनदारी के रूप में दिए गए गए हैं। यह राशि सदस्यता योजना के तहत लौटाई जानी है। हालांकि, इसमें मौजूदा देनदारी का उल्लेख नहीं किया गया है। नियामक के अनुसार कंपनी द्वारा रिटर्न के वादे के साथ जिन योजनाओं की पेशकश की गई है वे सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) के तहत आती हैं। सेबी ने अपनी जांच में पाया कि यह सीआईएस गैरकानूनी है। इसके बाद नियामक ने रोजवैली और उसके निदेशक गौतम कुंडू, अशोक कुमार साहा, शिवमय दत्ता और अबीर कुंडू को होलिडे पैकेज सदस्यता बंद करने और निवेशकों से जुटाया गया धन रिटर्न के साथ तीन महीने में लौटाने का निर्देश दिया है।

रिफंड के दो सप्ताह के भीतर कंपनी और उसके निदेशकों को सेबी के पास इस बारे में प्रमाण के साथ भुगतान रिपोर्ट सौंपनी होगी। यदि कंपनी इन निर्देशों का अनुपालन करने में विफल रहती है तो नियामक उसके खिलाफ वसूली की प्रक्रिया शुरू करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़