सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 10,339.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच वैश्विक स्तर पर तेजी से भी घरेलू बाजारों को बल मिला।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 287.94 अंक चढ़कर 84,916.10 अंक पर और एनएसई निफ्टी 86.65 अंक की बढ़त के साथ 26,022.85 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, ट्रेंट, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक और अदाणी पोर्ट्स के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे।
वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इटर्नल और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और चीन का एसएसई कम्पोजिट बढ़त में रहे।
अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 10,339.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अन्य न्यूज़











