उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 96 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त

Sensex and nifty rises
[email protected] । Apr 19 2018 6:46PM

मिले - जुले वैश्विक रुख के बीच धातु शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 96 अंक चढ़कर 34,427.29 अंक पर पहुंच गया। टीसीएस सहित कुछ प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों की धारणा मजबूत थी।

मुंबई। मिले - जुले वैश्विक रुख के बीच धातु शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 96 अंक चढ़कर 34,427.29 अंक पर पहुंच गया। टीसीएस सहित कुछ प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों की धारणा मजबूत थी। कच्चे तेल के दाम साढ़े तीन साल के उच्चस्तर पर पहुंचने के बावजूद एशियाई बाजारों में तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख में खुलने के बाद 34,478.82 अंक के उच्चस्तर तक गया। हालांकि मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह 34,358.91 अंक के निचले स्तर तक आ गया। अंत में सेंसेक्स 95.61 अंक या 0.28 प्रतिशत के लाभ से 34,427.29 अंक पर बंद हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 63.38 अंक टूटा था। ।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 39.10 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,565.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,572.20 अंक से 10,546.20 अंक के दायरे में रहा। वैश्विक जिंस कीमतों की वजह से बीएसई का धातु सूचकांक चार प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। नाल्को, हिंडाल्को, वेदांता, सेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील, हिंदुस्तान जिंक, टाटा स्टील और एनएमडीसी के शेयर नौ प्रतिशत तक के लाभ में रहे। डॉलर के मुकाबले रुपया सात महीने के निचले स्तर पर आने से आईटी कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 869.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे , जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 915.71 करोड़ रुपये की बिकवाली की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़