शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटा, इन कंपनियों को भारी नुकसान

sensex-breaks-400-points-in-early-trade-nifty-lost-58-points
[email protected] । Feb 26 2020 11:20AM

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक टूट गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 393.03 अंक टूट गया। हालांकि, बाद में इसने कुछ नुकसान की भरपाई की और यह 201.94 अंक या 0.50 प्रतिशत की हानि के साथ 40,079.26 अंक पर कारोबार कर रहा था।

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बिकवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक टूट गया। 

इसे भी पढ़ें: वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच सेंसेक्स, निफ्टी की उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 393.03 अंक टूट गया। हालांकि, बाद में इसने कुछ नुकसान की भरपाई की और यह 201.94 अंक या 0.50 प्रतिशत की हानि के साथ 40,079.26 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 58.10 अंक या 0.49 प्रतिशत के नुकसान से 11,739.80 अंक पर आ गया। 

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 410 अंक नीचे, इन कंपनियों को हुआ नुकसान

सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयर दो प्रतिशत तक टूट गए। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में थे। कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस की चिंता के बीच वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी से यहां बाजार धारणा प्रभावित हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़