वैश्विक स्तर पर बिकवाली के बीच सेंसेक्स, निफ्टी की उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत

sensex-nifty-ups-and-downs-start-amid-global-selling
[email protected] । Feb 25 2020 10:54AM

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस की वजह से पड़ने वाले प्रभाव के बीच मंगलवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे रुख के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150 अंक तक चढ़ने के बाद 34.62 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान के साथ 40,328.61 अंक पर कारोबार कर रहा था।

मुंबई। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस की वजह से पड़ने वाले प्रभाव के बीच मंगलवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे रुख के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150 अंक तक चढ़ने के बाद 34.62 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान के साथ 40,328.61 अंक पर कारोबार कर रहा था।  इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 17.15 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 11,812.25 अंक पर आ गया। 

इसे भी पढ़ें: सेबी समिति की संबद्ध पक्षों के बीच लेन-देन से जुड़े नियमों में व्यापक बदलाव की सिफारिश

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक में सबसे अधिक गिरावट आई। सनफार्मा, टाइटन, टेक महिंद्रा और बजाज आटो के शेयर भी नुकसान में थे।  वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर लाभ में थे। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 806.89 अंक या 1.96 प्रतिशत के नुकसान से 40,363.23 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 251.45 अंक या 2.08 प्रतिशत के नुकसान से 11,829.40 अंक पर बंद हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: एनडीटीवी के प्रवर्तकों ने सेबी के नोटिस को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी

Income Tax का नया सिस्टम सही है या पुराना, समझिये आर्थिक विशेषज्ञ Aakash Jindal से

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़