फार्मा, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 73 अंक टूटा

sensex ends 73 points lower
[email protected] । Jul 28 2017 5:27PM

कुछ प्रमुख कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों के बीच फार्मा, बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 73 अंक नीचे आ गया।

मुंबई। कुछ प्रमुख कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों के बीच फार्मा, बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 73 अंक नीचे आ गया। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 73.42 अंक या 0.23 प्रतिशत के नुकसान से 32,309.88 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और भी नीचे आ गया था पर अंतिम घंटे में लिवाली का सिलसिला लौटने से यह अपने शुरूआती नुकसान को कुछ कम करने में सफल रहा।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6.05 अंक या 0.06 प्रतिशत के नुकसान से 10,014.50 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान फार्मा कंपनी रेड्डीज लैब, ल्यूपिन और सनफार्मा के शेयर छह प्रतिशत तक नीचे आ गए। इससे एक समय निफ्टी 10,000 अंक से नीचे 9,944.50 अंक पर आ गया था। अन्य कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.6 प्रतिशत टूट गया। बैंक के नतीजे निवेशकों में उत्साह का संचार नहीं कर पाए। हीरो मोटोकार्प, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में भी गिरावट आई। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 280.99 अंक या 0.87 प्रतिशत चढ़ा है। जबकि निफ्टी में 99.25 अंक या एक प्रतिशत का लाभ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़