सेंसेक्स में 1,000 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी भी टूटा

sensex

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1,000 अंकों से अधिक की गिरावट और निफ्टी भी 235.05 अंक या 2.54 प्रतिशत गिरकर 9,026.80 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की गिरावट मारुति के शेयरों में देखने को मिली। उसके बाद टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी का स्थान रहा।

मंबई।  प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,000 से अधिक अंकों की गिरावट हुई। वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और कच्चे तेल की कीमतों के रसातल में चले जाने के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और आईटी शेयरों में नुकसान देखने को मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सूचकांक 30,634.41 के निचले स्तर तक जाने के बाद 822.45 अंक या 2.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,825.55 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 235.05 अंक या 2.54 प्रतिशत गिरकर 9,026.80 अंक पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड पर छाया कोरोना का साया, कार्डधारकों की लिमिट में हो रही कटौती !

 सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की गिरावट मारुति के शेयरों में देखने को मिली। उसके बाद टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी का स्थान रहा। दूसरी ओर सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, एशियन पेंट्स और आईटीसी में तेजी आई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 59.28 अंक या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,648 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 4.90 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 9,261.85 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने सकल आधार पर 265.89 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचा। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में बिकवाली के बाद घरेलू बाजार में गिरावट आई और कच्चे तेल के भाव में भारी गिरावट से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़