बंबई शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 162 अंक मजबूत

sensex-nifty-live-today-27-december-2019
[email protected] । Dec 27 2019 11:29AM

सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 162 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। पावरग्र्रिड, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी भी लाभ में चल रहे थे। वहीं दूसरी ओर टीसीएस का शेयर 0.68 प्रतिशत के नुकसान में था। टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टेक महिंद्रा के शेयर भी गिरावट में थे।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 162 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स में तेजी आई।

इसे भी पढ़ें: वायदा एवं विकल्प अनुबंधों के निपटान के चलते उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 297 अंक टूटा

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 161.85 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,325.61 अंक पर चल रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 57.70 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,184.25 अंक पर था। 

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था की चिंता में बाजार टूटा, सेंसेक्स 181 अंक फिसला

सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई का शेयर 2.14 प्रतिशत के लाभ में था। पावरग्र्रिड, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी भी लाभ में चल रहे थे।  वहीं दूसरी ओर टीसीएस का शेयर 0.68 प्रतिशत के नुकसान में था। टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, बजाज आटो और टेक महिंद्रा के शेयर भी गिरावट में थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़