शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक सुधरा, निफ्टी 10,600 अंक के पार

Sensex recovers 200 points in early trading, nifty crosses 10,600 points
[email protected] । Jun 29 2018 11:59AM

रुपये में सुधार के बीच जुलाई डेरिवेटिव्स अनुबंध की मजबूत शुरूआत के चलते आज घरेलू शेयर बाजार में बढ़त दिखी। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 200 अंक सुधरा जबकि निफ्टी 10,600 अंक के स्तर के पार चला गया।

मुंबई। रुपये में सुधार के बीच जुलाई डेरिवेटिव्स अनुबंध की मजबूत शुरूआत के चलते आज घरेलू शेयर बाजार में बढ़त दिखी। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 200 अंक सुधरा जबकि निफ्टी 10,600 अंक के स्तर के पार चला गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 200.13 अंक यानी 0.57 प्रतिशत सुधरकर 35,237.77 अंक पर पहुंच गया। वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरूआती दौर में 63.15 अंक यानी 0.60 प्रतिशत चढ़कर 10,652.25 अंक पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि वॉल स्ट्रीट के बढ़त के साथ बंद होने एवं एशियाई बाजारों में तेजी तथा जुलाई श्रृंखला के वायदा एवं विकल्प खंड की मजबूत शुरूआत के साथ घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। इसके अलावा, रुपये में सुधार और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी सुधार का समर्थन किया। 

इस बीच अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, कल घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 442.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 951.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में, हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक 1.08 प्रतिशत, जापान का निक्केई सूचकांक 0.03 प्रतिशत चढ़ा जबकि आज शंघाई कंपोजिट सूचकांक शुरूआती कारोबार में 1.20 प्रतिशत बढ़ा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक कारोबार की समाप्ति पर 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़