मुनाफावसूली से सेंसेक्स 115 अंक टूटा, NSE में भी गिरावट

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में आज चुनिंदा क्षेत्रों में बिकवाली के दबाव से इसका प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 115 अंक टूटकर 35,432.39 अंक पर बंद हुआ। स्वास्थ्य, पूंजीगत वस्तु तथा वाहन कंपनियों शेयरों में नुकसान से यह गिरावट दर्ज की गयी। कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी तथा रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआत में 131 अंक की बढ़त के साथ खुला और एक समय 35,678.69 अंक के स्त र पर पहुंच गया। लेकिन बाद में इसमें गिरावट दर्ज की गयी और यह 114.94 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स में बुधवार को 260.59 अंक की तेजी थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.95 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,741.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,809.60 से 10,725.90 अंक के दायरे में रहा। गिरावट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी जारी रही और कंपनी का शेयर 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,031.10 रुपये प्रति इक्विटी पर पहुंच गया।
इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुद्ध आधार पर कल 1,442.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,473.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अन्य न्यूज़