सेंसेक्स 320 अंक मजबूत, निफ्टी नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर

sensex-up-320-points-nifty-at-new-all-time-high
[email protected] । Jan 2 2020 5:55PM

बीएसई के समूहों में मूलभूत सामग्रियां, धातु, पूंजीगत वस्तुएं, उद्योग, ईंधन, रियल्टी और वित्त में 2.94 प्रतिशत तक की तेजी रही। हालांकि सूचना प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी समूह में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप 1.44 प्रतिशत तक मजबूत हुआ।

मुंबई। वैश्विक बाजारों की मजबूती के बीच बुनियादी संरचना, बैंकिंग और ईंधन कंपनियों में निवेशकों की खरीदारी से बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स में 320 अंक से अधिक की तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 320.62 अंक यानी 0.78 प्रतिशत मजबूत होकर 41,626.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 41,649.29 अंक तक पहुंच गया था।  इसी तरह एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 99.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,282.20 अंक पर बंद हुआ। यह निफ्टी का नया सर्वकालिक उच्च स्तर है। कारोबारियों ने कहा कि खरीद प्रबंध सूचकांक आंकड़ों में दिसंबर में विनिर्माण क्षेत्र में सुधार के संकेत मिलने से निवेशकों की धारणा लगातार दूसरे दिन मजबूत बनी रही। दिसंबर महीने में नये ऑर्डरों में जुलाई के बाद की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गयी। उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। इससे मांग में भी सुधार के संकेत मिलते हैं। 

चीन में आर्थिक रफ्तार सुस्त पड़ते जाने के बीच वहां के केंद्रीय बैंक ने कुछ उपायों की घोषणा की। इससे एशियाई बाजारों को बल मिला और अंतत: घरेलू बाजार भी इससे तेज हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट में सर्वाधिक 4.37 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी। इसके बाद टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और आईटीसी में भी बढ़त रही। हालांकि बजाज ऑटो, टीसीएस, इंफोसिस, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्र बैंक और हीरो मोटो कॉर्प में 0.89 प्रतिशत तक की गिरावट रही। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अगले पांच साल के लिये सरकार की दो गुना से अधिक पूंजीगत खर्च की योजना, इस्पात की कीमतों में तेजी तथा अमेरिका-चीन के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की खबरों से बुनियादी संरचना, व्यावसायिक वाहन, सीमेंट तथा धातु जैसे समूहों में मजबूती देखी गयी। बजट से ठोस उम्मीदें, जीएसटी संग्रह तथा कारखानों की गतिविधियां सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने जैसे सकारात्मक आंकड़ों ने भी बाजार को मजबूती दी।’’ 

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार: घरेलू, वैश्विक मोर्चे पर संकेतकों के अभाव में सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर

बीएसई के समूहों में मूलभूत सामग्रियां, धातु, पूंजीगत वस्तुएं, उद्योग, ईंधन, रियल्टी और वित्त में 2.94 प्रतिशत तक की तेजी रही। हालांकि सूचना प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकी समूह में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप 1.44 प्रतिशत तक मजबूत हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट और हांग कांग का हैंग सेंग 1.25 प्रतिशत तक की बढ़त में बंद हुआ। हालांकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार शुरू में बढ़त में चल रहे थे। इस बीच रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले दिन में 11 पैसे की गिरावट में चल रहा था। खनिज तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.28 डॉलर प्रति बैरल पर था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़