Seven Islands Shipping को सेबी से आईपीओ लाने की मिली मंजूरी

ipo

सेवेन आइलैंड्स शिपिंग को सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है।कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से नए जलपोत खरीदने के लिए करेगी। कंपनी ने पिछले 18 वर्षों में 40 जहाजों का अधिग्रहण किया है और 20 जहाजों को बेचा है।

नयी दिल्ली। लॉजिस्टिक कंपनी सेवन आइलैंड्स शिपिंग को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिली है। सेबी के पास दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मसौदे के मुताबिक आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये की राशि ताजा निर्गम के रूप में और 200 करोड़ रुपये की राशि बिक्री पेशकश के रूप में जुटाई जानी है।

इसे भी पढ़ें: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 390 अंक से अधिक चढ़ा

बिक्री प्रस्ताव के तहत एफआईएच मॉरीशस इन्वेस्टमेंट द्वारा 100 करोड़ रुपये तक, थॉमस विल्फ्रेड पिंटो द्वारा 85.64 करोड़ रुपये तक और लीना मेटल्डा पिंटो द्वारा 14.35 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से नए जलपोत खरीदने के लिए करेगी। कंपनी ने पिछले 18 वर्षों में 40 जहाजों का अधिग्रहण किया है और 20 जहाजों को बेचा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़