Shakti Pump ने योग्य संस्थागत नियोजन के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटाये

Shakti Pump
प्रतिरूप फोटो
Official website

सौर पंप विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि क्यूआईपी निर्गम को योग्य घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से गहरी दिलचस्पी मिली। इसे दो बड़े म्यूचुअल फंड - एलआईसी म्यूचुअल फंड और एसबीआई म्यूचुअल फंड ने पूर्ण अभिदान दिया।

नयी दिल्ली। शक्ति पंप (इंडिया) ने शुक्रवार को कहा कि उसने योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सौर पंप विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि क्यूआईपी निर्गम को योग्य घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से गहरी दिलचस्पी मिली। इसे दो बड़े म्यूचुअल फंड - एलआईसी म्यूचुअल फंड और एसबीआई म्यूचुअल फंड ने पूर्ण अभिदान दिया।

इसे भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2023-24 में छोटी कंपनियों के शेयरों ने दिया ‘बड़ा’ रिटर्न

कंपनी के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने कहा, ‘‘शक्ति पंप (इंडिया) ने 200 करोड़ रुपये के क्यूआईपी को पूरा करने की घोषणा की है। इसके साथ, हमारी बही अच्छी स्थिति में आ गई है और इससे हमें अपनी बाजार उपस्थिति में सुधार करने और आने वाले समय में लगातार मजबूत परिणाम देने का अवसर मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, 31 दिसंबर तक कंपनी के पास अगले दो वर्षों में निष्पादित करने के लिए 2,050 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़