तेल एवं गैस क्षेत्र की वैश्विक कंपनी शेल ने भारत में पेश किया अपना ‘बेड़ा प्रबंधन समाधान’

shell-a-global-oil-and-gas-company-launched-its-fleet-management-solution-in-india
तेल एवं गैस क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी शेल ने मंगलवार को अपना गाड़ियों के बेड़े (फ्लीट) का प्रबंधन समाधान पेश किया। यह समाधान कंपनियों को उनका वाहन बेड़ा रखने की लागत में कमी लाने में मदद करेगा।

बेंगलुरू। तेल एवं गैस क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी शेल ने मंगलवार को अपना गाड़ियों के बेड़े (फ्लीट) का प्रबंधन समाधान पेश किया। यह समाधान कंपनियों को उनका वाहन बेड़ा रखने की लागत में कमी लाने में मदद करेगा। कंपनी ने कहा कि इस समाधान में कंपनियों को शेल फ्यूल, शेल फ्लीट प्रीपेड प्रोग्राम और शेल टेलीमेटिक्स जैसी उत्पाद और सेवाएं मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें: भारती इंफ्राटेल ने इंडस टावर्स के साथ विलय के लिए दो माह का समय और बढ़ाया

यह ग्राहकों को धोखाधड़ी के खिलाफ अधिक सुरक्षित बनाएगा और परिचालन पर बेहतर नियंत्रण देगा। कंपनी ने कहा कि उसकी यह प्रणाली 60 साल से भी अधिक समय से उसके वैश्विक स्तर पर बेड़ा प्रबंधन कारोबार में लगे होने और 60 लाख से अधिक फ्लीट कार्ड के अनुभव पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: भारत एक प्रमुख डिजिटल समाज बनने की ओर अग्रसर: मुकेश अंबानी

कंपनी ने कहा कि वह अपनी कई समाधान प्रणालियों को भारत में पेश कर रहा है जो उसके वैश्विक अनुभव, विशेषज्ञता, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और विश्वस्तरीय नवोन्मेष भारतीय फ्लीट मालिकों को प्रदान करेगा। कंपनी के फ्लीट समाधान महाप्रबंधक (कारोबार विकास, विपणन और परिचालन) ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य सतत परिवहन समाधान के लिए हमारे ग्राहकों की पहली पसंद बनना है। हम इसे उनकी फ्लीट प्रबंधन की परेशानियों को समझकर उनकी जरूरत के हिसाब से समाधान उपलब्ध कराकर प्राप्त कर सकते हैं।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़