RBI गवर्नर ने विशेषज्ञों के आंकड़े चुनने के तरीके के खिलाफ दी चेतावनी

shkatikant-das-cautions-against-cherry-picking-of-data-by-experts

दास का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रहमण्यम ने अपने एक शोध में दावा किया था कि देश की जीडीपी वृद्धि के अनुमानों को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है। उनके इस दावे को लेकर काफी विवाद भी हुआ।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने विशेषज्ञों द्वारा आंकड़ों का चुनाव किए जाने के तरीके के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वांछित परिणाम को पाने के लिए इनके बीच सह संबंध आसानी से स्थापित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: RBI ने बड़े NBFC और HFC की कड़ी निगरानी की जरूरत पर जोर दिया

दास का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रहमण्यम ने अपने एक शोध में दावा किया था कि देश की जीडीपी वृद्धि के अनुमानों को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है। उनके इस दावे को लेकर काफी विवाद भी हुआ।

इसे भी पढ़ें: सभी आकार-प्रकार के सिक्के पूरी तरह से वैध, लोग बिना झिझक के उसे स्वीकार करें: RBI

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने इन दावों को खारिज करते हुए इसे सुब्रहमण्यम के आंकड़ों के चुनाव की बाजीगरी करार दिया था। दास यहां रिजर्व बैंक की 13वीं वार्षिक बैठक में बोल रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़