वैश्विक संकेतों से चांदी की कीमत में तेजी, सोने का भाव स्थिर

Silver rises on global cues and gold steady
[email protected] । Sep 29 2017 5:10PM

औद्योगिक इकाइयों की उठान बढ़ने और विदेशों में मजबूती के रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत 300 रुपये की तेजी के साथ 40,800 रुपये प्रति किग्रा हो गयी।

नयी दिल्ली। औद्योगिक इकाइयों की उठान बढ़ने और विदेशों में मजबूती के रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत 300 रुपये की तेजी के साथ 40,800 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। दूसरी ओर छिटपुट सौदों के कारण सोने की कीमत 30,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बनी रही। बाजार सूत्रों ने चांदी में तेजी आने का श्रेय सकारात्मक वैश्विक संकेतों और घरेलू हाजिर बाजार में औद्योगिक इकाइयों की मांग में आई तेजी को दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में चांदी 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.84 डॉलर प्रति औंस और सोना 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,286.70 डॉलर प्रति औंस हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी हाजिर 300 रुपये की तेजी के साथ 40,800 रुपये किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 75 रुपये बढ़कर 39,740 रुपये किलो हो गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये तथा बिकवाल 75,000 रुपये प्रति 100 सैकड़ा के स्तर पर पूर्ववत बना रहा। दूसरी ओर 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव क्रमश: 30,750 रुपये और 30,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पूर्ववत रहा। कल के कारोबार में सोने में 250 रुपये की गिरावट आयी थी। गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़