एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र: डीआईपीपी ने शियोमी से और जानकारी मांगी

[email protected] । Apr 29 2016 5:10PM

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने चीन की मोबाइल उपकरण कंपनी शियोमी से एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र के आवेदन पर और जानकारी मांगी है।

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने चीन की मोबाइल उपकरण कंपनी शियोमी से एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र के आवेदन पर और जानकारी मांगी है। कंपनी ने भारत में पूर्ण स्वामित्व वाले एकल ब्रांड खुदरा स्टोर खोलने के लिए आवेदन किया है। एक अधिकारी ने कहा कि डीआईपीपी कंपनी से कुछ और जानकारी चाहता है, क्योंकि उनके आवेदन में कुछ खामियां हैं। उनका जवाब मिलने के बाद विभाग इस बारे में आगे बढ़ेगा।

यह जानकारी इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है क्योंकि शियोमी 30 प्रतिशत स्थानीय खरीद के नियम से पूरी छूट चाहती है। इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी ने कहा कि हमने अपना आवेदन किया है जिसको फिलहाल डीआईपीपी देख रहा है। कंपनी ने कहा कि हम विभाग के साथ कुछ स्पष्टीकरण के लिए निरंतर संपर्क में हैं। अभी तक हमें किसी बड़ी अड़चन का सामना नहीं करना पड़ा है। हम इस बारे में अभी और टिप्पणी नहीं कर सकते, क्योंकि हमारा आवेदन देखा जा रहा है। सरकार द्वारा एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों को उदार बनाए जाने के बाद कई वैश्विक खिलाड़ियों ने देश में स्टोर खोलने की मंशा जतलाई है। शियोमी के अलावा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज एपल तथा चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी लीईको ने अपने स्टोर खोलने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़