Stalin ने तमिलनाडु में डिजाइन व विकसित इलेक्ट्रिक एसयूवी की ‘टेस्ट ड्राइव’ को दिखाई हरी झंडी

Stalin
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Jan 13 2025 4:15PM

एम. के. स्टालिन ने राज्य में डिजाइन व और विकसित महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी की ‘टेस्ट ड्राइव’ को एक कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाई। महिंद्रा ने नवंबर, 2024 में चेय्यार तथा चेंगलपट्टू में अपनी बीई6ई को 26.9 लाख रुपये (शोरूम कीमत) और एक्सईवी 9ई को 30.5 लाख रुपये (शोरूम कीमत) की कीमत पर पेश किया था।

चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य में डिजाइन व और विकसित महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी की ‘टेस्ट ड्राइव’ को सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाई। महिंद्रा ने नवंबर, 2024 में चेय्यार तथा चेंगलपट्टू में अपनी बीई6ई को 26.9 लाख रुपये (शोरूम कीमत) और एक्सईवी 9ई को 30.5 लाख रुपये (शोरूम कीमत) की कीमत पर पेश किया था। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष (मोटर वाहन उत्पाद विकास) एवं महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक आर. वेलुसामी ने कहा कि ये एसयूवी 14 जनवरी से ‘टेस्ट ड्राइव’ के लिए उपलब्ध होगी।

वेलुसामी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ ...बीई 6ई और एक्सईवी 9ई का निर्माण हमारी जमीन पर किया गया है। इनमें कई विशेषताएं हैं जिनमें ‘इनबिल्ट सेंसर’ शामिल हैं जो किसी भी वस्तु से टकराने से बचाने में सहायता करता है।’’ उन्होंने बताया कि इसके अलावा यदि कार चलाते समय चालक की नजर सड़क से हट जाती है तो यह उसे सचेत कर देता है। एसयूवी में 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर, छह कैमरे और पांच रडार लगे हैं। बैटरी 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर तक चल सकती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़