स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के CFO अनुपम जिंदल ने पद छोड़ा, 11 सितंबर को पद से होंगे मुक्त

Sterlite Technologies CFO Anupam Jindal

स्टरलाइट टैक्नालाजीज के सीएफओ अनुपम जिंदल ने पद छोड़ दिया है।स्टरलाइट टैक्नॉलाजीज लिमिटेड (एसटीएल) ने जिंदल के अचानक पद छोड़ने के पीछे कोई कारण नहीं बताया।बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, ‘‘अनुपम जिंदल, कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी और अहम प्रबंधकीय कर्मी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

नयी दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी स्टरलाइट टैक्नालॉजीज ने बुधवार को कहा कि उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अनुपम जिंदल ने कंपनी से त्यागपत्र दे दिया है। उन्हें 11 सितंबर से उनके पद से मुक्त कर दिया जायेगा। स्टरलाइट टैक्नॉलाजीज लिमिटेड (एसटीएल) ने जिंदल के अचानक पद छोड़ने के पीछे कोई कारण नहीं बताया।बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा, ‘‘अनुपम जिंदल, कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी और अहम प्रबंधकीय कर्मी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्हें 11 सितंबर 2020 के कामकाजी घंटे समाप्त होने के समय से उनके पद से मुक्त कर दिया जायेगा।’’

इसे भी पढ़ें: ऑडिटर ने DHFL में 17,394 करोड़ रुपये का गलत तरीके से लेन-देन पाया

कंपनी ने कहा कि वह नया सीएफओ नियुक्त करने की प्रक्रिया में है और इसक बारे में जल्द ही एक्सचेंज को सूचित कर दिया जायेगा। एसटीएल ने चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही के दौरान 5.96 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया जो कि पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 96 प्रतिशत कम रहा।एक साल पहले पहली तिमाही में कंपनी ने 142.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।वहीं अप्रैल - जून 2020 अवधि में स्टारलाइट टैक्नालाजीज की कुल कमाई भी 38.5 प्रतिशत घटकर 885.73 करोड़ रुपये रह गई। जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 1,440.73 करोड़ रुपये रही थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़